CG Board 12th Question Paper 2023 | पिछले प्रश्न पत्र 2023

CG Board 12th Question Paper 2023: इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ कुछ पिछले कक्षाओं से कक्षा 12वी की छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र साझा करेंगे। इस प्रश्नपत्र को आप 12वी की शिक्षा में अच्छा नंबर लाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जो भी छात्र 2023-24 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं वह सभी किस प्रकार से परीक्षा पत्र आते हैं के बारे में जान सकेंगे।

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा हाल ही में परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। इस परीक्षा में जो भी छात्र कक्षा बारहवीं में थे वे सभी अपनी परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। इस वर्ष जो भी नए छात्र कक्षा 12 वीं में एडमिशन ले रहे हैं उन सभी के लिये हमने 2023 के जो परीक्षाएं हुई है उन सभी का प्रश्न पत्र आपके साथ साझा किया है। CG Board 12th Question Paper 2023 को डाउनलोड कर आप समझ सकेंगे कि किस प्रकार से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं।

CGBSE कक्षा 12वी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र 2023

पिछले वर्षों में परीक्षाएं लिए गए थे जो कोरोना काल के भीतर लिए गए थे। इन कोरोना काल में जो भी परीक्षाएं दिए गए थे, वे सभी परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम के ज़रिए लिया गया था। इन सभी का प्रश्न पत्र इंटरनेट पर उपलब्ध है पर ऐसे कई वेबसाइट है जहाँ पर आपको जाकर उन्हें CG Board 12th Question Paper 2023 खोजने होंगे। इसी को आसान बनाने के लिए हमने आपके साथ कुछ प्रश्नपत्र साझा किए हैं।

हमने आपको नीचे एक टेबल दिया है उस टेबल में आप जिसकी वर्ष से रिलेटेड परीक्षा प्रश्नपत्र प्राप्त करना चाहते हैं। वह नीचे दिए गए वर्ष के हिसाब साथ कर सकेंगे। नीचे हमने आपके साथ CG Board 12th Question Paper 2023 आपके साथ साझा किए हैं। यह प्रश्नपत्र आप अपनी कक्षा 12 वी CGBSE से जुड़े परीक्षाओं के लिए कर सकेंगे।

CG Board 12th Question Paper 2023

यह रहा CG Board 12th Question Paper 2023 में लिए गए परीक्षाओं की प्रश्नपत्र आप इसे सेट वाइज भी डाउनलोड कर सकते हैं अन्यथा आप अपने मनमर्जी के हिसाब से जीस भी प्रश्न पत्र को डाउनलोड करके परीक्षा से जुड़े तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए। टेबल के माध्यम से उस परीक्षा से जुड़ें प्रश्नपत्र डाउनलोड कर स्टडी कर सकेंगे।

विषयपीडीऍफ़ लिंक
भाषा 
अंग्रेजी (020)Download
संस्कृत (030)Download 
हिन्दी (010)Download
Arts Stream 
गृह विज्ञान (168)Download
इतिहास (101)Download
भूगोल (102)Download
मनोविज्ञान (105)Download
राजनीति विज्ञान (103)Download 
समाजशास्त्र (104)Download
विज्ञान संकाय 
गणित(204)Download
जीव विज्ञान (203)Download
भौतिक विज्ञान (201)Download
रसायन विज्ञान (202)Download
वाणिज्य संकाय 
अर्थशास्त्र(303)Download
लेखाशास्त्र (301)Download
व्यवसाय अध्ययन (302)Download
कृषि विज्ञान संकाय 
फसल उत्पादन तथा उद्यान शास्त्र (420)Download
पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन एवं कुक्कुट पालन(430)Download
कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित (410)Download
गृह विज्ञान संकाय 
शरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा (620)Download
विज्ञान के तत्व (गृह विज्ञान समूह)(631)Download
आहार एवं पोषण(610)Download
व्यावसायिक विषय 
हेल्थकेयर (954)Download
सुचना प्रोद्योगिकी (952)Download
रिटेल (951)Download
मीडिया एवं इन्टरनेट (956)Download
बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेज एंड इनश्योरेंस(958)Download
टेलीकम्यूनिकेशन(957)Download
कृषि (955)Download
ऑटोमोबाइल(953)Download
CG Board 12th Question Paper 2023 | पिछले प्रश्न पत्र 2023

CG Board Previous Year Question Paper 2023, 2022, 2021, 2020, 2019, 2018 के प्रश्नपत्र साझा किए गए हैं। अगर आप भी इसी कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको अपना stream के अनुसार जो भी सब्जेक्ट के प्रश्नपत्र चाहिए उसे डाउनलोड करके अपना स्टडी पर फोकस करें।

छत्तीसगढ़ बोर्ड पिछले वर्ष की प्रश्न पत्र आपके साथ साझा किया गया है जिसको डाउनलोड करने के बाद आप सभी प्रकरण से स्टडी से रिलेटेड प्रश्नपत्र प्राप्त कर सकेंगे। प्रश्नपत्र उन लोगों के लिए आसान बनाता है जो कक्षा 12वीं में पढ़ाई करने जा रहे हैं और CG Board 12th Question Paper 2023 खोज रहे हैं।

CGBSE कक्षा 12वी 2023 वर्ष का परिणाम यहाँ से देखें

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा हाल ही में परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। जो भी छात्र कक्षा 12वी या 10वीं की पढ़ाई कर रहे थे वह अपने परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। परीक्षा परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ताकि आप परीक्षा परिणाम देख सकें।

Read More: 10वी और 12वी परीक्षा परिणाम देखे

कक्षा 12वीं या 10 वीं का परीक्षा परिणाम देखने के लिए आपको ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा ताकि आप सबसे पहले अपने परीक्षा परिणाम देख सके। परीक्षा परिणाम देखने के पश्चात आपको अपना रिज़ल्ट प्राप्त करने के लिए अपना रोल नंबर डालने की आवश्यकता पड़ेगी।

निष्कर्ष

आज भी इस आर्टिकल में हमने आपके साथ CG Board 12th Question Paper 2023 साझा किए हैं जिसके माध्यम से आप अगर कक्षा 12 वीं में एडमिशन करा रहे हैं तो आपको इन प्रश्न पत्रों के हिसाब से अनुमानित कर पढ़ाई करना चाहिए ताकि आप अच्छे नंबर ला सकें और अगर आप कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स नहीं है और चाहते हैं कि अन्य लोग इसका लाभ ले तो आप इस पोस्ट को जरूर दूसरों के साथ साझा करें ताकि वह अपने परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकें और आपका नाम रोशन कर सके।